रामपुर बुशहर:शिमला जिला के कुमारसैन उपमंडल में शनिवार को कुमारसैन पुलिस थाना के तहत दो मामलों में दो युवकों से करीब डेढ़ किलो चरस बरामद की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसआईयू के प्रभारी अंबी लाल की अगुवाई में कुमारसैन के जाबली में शिमला-चंडीगढ़ बस में बैठा जयदीप निवासी शाहबाद दिल्ली के पास से 1 किलो चरस बरामद की गई.