शिमलाःराजधानी शिमला में नशे का व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने एक बार फिर दो लोगों से चरस बरामद की है. पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली.
व्यक्ति से 41.6 ग्राम चरस बरामद
पहले मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात सब्जी मंडी ग्राउंड के पास व्यक्ति से चरस बरामद की. पुलिस की टीम जब इस क्षेत्र में गश्त पर थी. पुलिस ने व्यक्ति से शक के आधार पर पूछताछ की. इस दौरान व्यक्ति घबरा गया. चेकिंग के दौरान व्यक्ति से 41.6 ग्राम चरस बरामद हुई. व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय अफरोज खान निवासी कृष्णानगर के तौर पर हुई है.
ठियोग के युवक से 30.8 ग्राम चरस बरामद