ठियोग: ऊपरी शिमला में फल रहे नशे के कारोबार पर चोट करने के लिए इन दिनों पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. पुलिस आए दिन ठियोग और इसके आस पास नशे तस्करों को पकड़ रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस की एसआईयू टीम इन दिनों ठियोग में जुटी हुई है.
बुधावर को भी पुलिस ने ठियोग के साथ लगते सैंज में पेट्रोल पंप के पास नाका लगाया और कई वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान पुलिस ने एक निजी बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति के पास से 566 ग्राम चरस बरामद की.