ठियोग/शिमला:कोरोना संकट के बीटच प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में ठियोग पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अपनी मुहिम चला रही है. गुरुवार को भी ठियोग पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
डीएसी ठियोग कुलविंदर सिंह की अगुवाई में आयकर विभाग के साथ मिलकर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आबकारी और कराधान निरीक्षक ठियोग असीम सागर भी मौके पर मौजूद रहे.