हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माल रोड व रिज पर पैदल चलने वालों कैसी होगी 'चाल', शिमला पुलिस रखेगी ख्याल - one way walking in shimla

बाजारों में लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शिमला पुलिस ने मालरोड पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए प्लान तैयारा किया है. जिसमें लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वन वे की व्यवस्था की गई है. सोमवार से शिमला पुलिस इस प्लान को ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल करेगी.

lockdown in  shimla
शिमला में लॉकडाउन

By

Published : May 3, 2020, 10:17 PM IST

शिमला :प्रदेश भर के बाजारों में अब लोगों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर शिमला पुलिस ने अब नया प्लान तैयार किया है, ताकि लोग कोरोना वायरस से बच सकें.

शिमला में इस प्लान के मुताबिक लोग मालरोड पर स्कैंडल प्वाइंट से जा पाएंगे, यहां से आगे मालरोड और रानी झांसी पार्क की ओर जा सकेंगे और लिफ्ट की ओर से आने वाले मालरोड पर एंट्री नहीं कर सकेंगे. इन लोगों को शिमला वाच कंपनी से ऊपर की ओर एचपीएमसी कार्नर से रिज होते हुए स्कैंडल प्वाइंट जाना होगा.

रिज मैदान से मालरोड के लिए चर्च से होते हुए रानी झांसी पार्क वाले रास्ते का इस्तेमाल करना होगा. सोमवार को यह ट्रायल के आधार पुलिस यह नियम लागू करेगी.

पुलिस ने यह तय किया है कि रिज से मालरोड की सीढ़ियों पर वन वे की तरह लोग जाएंगे. एचपीएमसी से प्रेसरूम वाली सीढियों से मालरोड और लोअर बाजार की ओर जा सकेंगे.

वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम और टाउन हॉल के बीच की सीढ़ियों का इस्तेमाल मालरोड से रिज की ओर जाने के लिए किया जाएगा.

लोअर बाजार में शेरे पंजाब की ओर से ही एंटर कर वहां से आगे सीटीओ की ओर निकलना होगा. लोअर बाजार में भीड़ ज्यादा रहती है और यहां रास्ता संकरा भी है, ऐसे में यहां पहले से ही इस तरह का प्लान लागू किया गया है. इसी तरह सब्जी मंडी में भी एक तरफा ही एंट्री रहेगी.

यहां पर डीसी ऑफिस की ओर से आने वाले रास्ते से सब्जी मंडी में दाखिल हो सकेंगे और एक तरफा मेहरू हरवाई की दुकान की ओर जाएंगे. वैसे यहां पर तो पुलिस ने पहले से ही यह नियम लागू किए है. शिमला एसपी ओमापति जंवाल ने कहा कि जनता के हित में यह निर्णय लिया गया है.

पढ़ेंःचंडीगढ़ से इन 4 जिलों के लोगों की कल होगी घर वापसी, पहले चरण में आए 1314 हिमाचली

ABOUT THE AUTHOR

...view details