रामपुर: सोमवार से अनलॉक-1 शुरू हो गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने आखिरकार 72 दिनों के बाद बस सेवाओं को शुरू कर दिया है. बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जमावड़े को लेकर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस विभाग तैयार, लोगों को किया जा रहा जागरूक
प्रदेश सरकार ने आखिरकार 72 दिनों के बाद बस सेवाओं को शुरू कर दिया है. बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जमावड़े को लेकर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. रामपुर में पुलिस विभाग की ओर से अलग से एक टीम तैनात की गई है.
वहीं, पुलिस कर्मी बसों में भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर व्यवस्थाओं को जांच रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं. बसों में लोगों को कम से कम 2 मीटर दूरी बनाने की हिदायत दी जा रही है.