शिमला: कहते हैं जब रक्षक ही आपस में लड़ने लग जाएं तो आम जन की रक्षा कौन करेगा. ऐसा ही मामला राजधानी शिमला में आया है जहां पुलिस जवान खुद आपस में लड़ गए और घायल होकर आईजीएमसी पहुंचे. जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के कैथू स्थित पुलिस लाइन में मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस के जवान किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. घटना सोमवार देर रात की है. पुलिस के अनुसार एएसआई रैंक के एक अधिकारी की कुछ जवानों के साथ हाथापाई हुई. इस बीच पुलिस लाइन में तैनात कुक सुनील कुमार का पांव फ्रैक्चर हो गया है. उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं.
घटना के बाद इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई. रात को घायल कुक को उपचार के लिए आईजीएमसी के आपातकालीन विभाग ले गई. घायल कुक का पांव फ्रैक्चर हो गया था. इसमें प्लास्टर चढ़ाया गया है. जवान को मंगलवार दोपहर बाद छुट्टी दी गई. इसके अलावा अन्य जवानों को भी मेडिकल के लिए आईजीएमसी लाया गया. बालूगंज थाना में इसको लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.