शिमला: देहा से लापता शुभम का डेढ़ माह से कोई सुराख नही लग पाया है. मां की आंखे पिछले डेढ़ महीने से आपने बेटे को ढूंढ रही हैं. शुभम की मां का रो-रो कर हाल खराब हो गया है, अब इनकी आंखे इंतजार करते-करते थक गई हैं. शुभम पिछले डेढ़ महीने से लापता है. शुभम अपने दोस्त पुनीत के साथ घर से बाहर गया था, लेकिन वापिस नहीं लौटा.
रिजनों ने शुभम के लापता होने के पीछे पुनीत का हाथ होने की शंका जाहिर की है. शुभम देहा के धरकालना के जंगलों से लापता हुआ था. परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. पुलिस पिछले डेढ़ महीने से देहा के जंगलों में शुभम को तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक शुभम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों ने मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. परिजनों ने कहा कि शुभम गरीब का बेटा है इसलिए जांच धीमी है अगर किसी रसूखदार का बेटा गायब हुआ होता तो पुलिस इस तरह से जांच नहीं करती.