हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में हाई रेजोल्यूशन कैमरा स्थापित, अब यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की खैर नहीं

जिला शिमला के रामपुर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चलाते समय नियमों की अवहेलना करने वालों पर नकेल कसी जा रही है. जिसके लिए पुलिस ने एनएच-5 पर हाई रेजोल्यूशन कैमरा स्थापित किया है. (Police installed high resolution camera in Rampur)

Police installed high resolution camera in Rampur.
रामपुर में हाई रेजोल्यूशन कैमरा स्थापित.

By

Published : Jan 11, 2023, 3:48 PM IST

रामपुर:शिमला कीरामपुर ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-5 पर हाई रेजोल्यूशन कैमरा स्थापित कर दिया है, जो वाहनों की गति पर 24 घंटे नजर रखेगा. अगर आप चार जिलों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर में एंट्री कर रहे हैं तो अपने वाहन की गति को तय नियमों के मुताबिक रखें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप पर एक्शन हो सकता है. रामपुर ट्रैफिक पुलिस अब चालकों पर तीसरी आंख के जरिए नजर रख रही है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है. इन दिनों रामपुर ट्रैफिक पुलिस विभिन्न स्थानों पर कैमरे की मदद से वाहनों की गति जांच रही है. (Police installed high resolution camera in Rampur)

गौर हो कि ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए रामपुर शहर दिन प्रतिदिन संवेदनशील बनता जा रहा है. नेशनल हाइवे पांच के साथ मुख्य बाजार सटा है, जबकि शहर के स्कूल भी एनएच के साथ ही स्थित हैं. ऐसे में यहां तेज गति कभी भी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. इसे देखते हुए पुलिस सामुदायिक योजना के तहत रामपुर में एक हाई रेजोल्यूशन कैमरा स्थापित किया गया है. इस कैमरे से तेज गति में चल रहे वाहनों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, इस कैमरे की मदद से नियम दरकिनार करने वाले चालकों का ऑनलाइन चालान भी काटा जा रहा है.

रामपुर में हाई रेजोल्यूशन कैमरा स्थापित.

बिना हेलमेट के 100 से अधिक चालान-हाई स्पीड पर जहां बड़े वाहनों का 1000 रुपए तक का चालान काटा जा रहा है. वहीं, छोटे वाहनों का 2500 रुपए का चालान काटा जाएगा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने इस माह में रामपुर में ओवरस्पीड के 5 जबकि वाहन चलाते हुए मोबाईल फोन चलाने पर 30 चालान, बिना हेलमेट के बाईक पर बैठे दूसरे व्यक्ति के 100 से अधिक चालान हुए हैं.

नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई- डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि रामपुर में तेज रफ्तार वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हाई रेजोल्यूशन कैमरा स्थापित किया है. नेशनल हाइवे पर विभिन्न स्थानों पर इस कैमरे से वाहनों की गति जांची जा रही है. उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जो भी नियमों की अवहेलना करता पाया जाएगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. (Traffic rules disobey Challan in Rampur) (Police cut Challan in Rampur)

ये भी पढ़ें:MANDI: सुंदरनगर के नरेश चौक में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित, ऑनलाइन कटेगा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details