रामपुर:शिमला कीरामपुर ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-5 पर हाई रेजोल्यूशन कैमरा स्थापित कर दिया है, जो वाहनों की गति पर 24 घंटे नजर रखेगा. अगर आप चार जिलों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर में एंट्री कर रहे हैं तो अपने वाहन की गति को तय नियमों के मुताबिक रखें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप पर एक्शन हो सकता है. रामपुर ट्रैफिक पुलिस अब चालकों पर तीसरी आंख के जरिए नजर रख रही है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है. इन दिनों रामपुर ट्रैफिक पुलिस विभिन्न स्थानों पर कैमरे की मदद से वाहनों की गति जांच रही है. (Police installed high resolution camera in Rampur)
गौर हो कि ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए रामपुर शहर दिन प्रतिदिन संवेदनशील बनता जा रहा है. नेशनल हाइवे पांच के साथ मुख्य बाजार सटा है, जबकि शहर के स्कूल भी एनएच के साथ ही स्थित हैं. ऐसे में यहां तेज गति कभी भी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. इसे देखते हुए पुलिस सामुदायिक योजना के तहत रामपुर में एक हाई रेजोल्यूशन कैमरा स्थापित किया गया है. इस कैमरे से तेज गति में चल रहे वाहनों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, इस कैमरे की मदद से नियम दरकिनार करने वाले चालकों का ऑनलाइन चालान भी काटा जा रहा है.