हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीमार बुजुर्ग के लिए देवदूत बनी पुलिस, डेढ़ फीट बर्फ में क्रेन में पहुंचाया अस्पताल

गुरुवार को शिमला में हुई भारी बर्फबारी के बीच फंसे लोगों की शिमला पुलिस बड़ी मुस्तैदी से मदद करती हुई नजर आई. इस दौरान टुटू में एक बुजुर्ग की तबीयत खराब होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को क्रेन की मदद आईजीएमसी पहुंचाया.

shimla police
बीमार बुजुर्ग व्यक्ति के लिए 1.5 फुट बर्फ में देवदूत बनकर आई शिमला पुलिस

By

Published : Feb 4, 2021, 10:14 PM IST

शिमला:राजधानी में पुलिस ने एक बार लोगों को दिल जीत लिया. शिमला पुलिस के काम हर तरफ तारीफ हो रही है. पुलिस ने एक गंभीर रुप से बीमार मरीज को टुटू के तवी मोड़ से आइजीएमसी अस्पताल तक क्रेन में बिठा कर पहुंचाया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर में भारी बर्फबारी के कारण सभी रास्ते बंद हो गए और यातयात ठप हो गया. यह तक कि एम्बुलेंस भी जवाब देने लगी. तभी शिमला पुलिस को सूचना मिली कि टुटू के तवी मोड़ के पास एक वृद्ध व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई.

वीडियो.

बीमार व्यक्ति की मदद करने के लिए पुलिस ने ली क्रेन की मदद

करीब एक से डेढ़ फुट बर्फबारी के बीच शिमला शहर के सभी रास्ते लगभग बंद हो गए थे. सड़कों पर जगह-जगह गाड़ियां भी फंस गई थी. इसी बीच शिमला पुलिस ने बीमार व्यक्ति को आईजीएमसी तक पहुंचाने के लिए पुलिस क्रेन वैन मंगाई और बड़ी मुश्किल से बीमार व्यक्ति को क्रेन में बिठा कर आईजीएमसी तक पहुंचाया. जहां व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

बर्फबारी के बाद कइ जगह गिरे पेड़

गौरतलब है कि बर्फबारी के कारण शहर में ही पर्यटकों की दर्जनों गाड़ियां फसी हुई हैं. सड़क पर फिसलन होने के कारण गाड़ियां स्किड कर रही हैं. ऐसे में संजौली से छोटा शिमला जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम भी लगा रहा. ढलान में गाड़ियां फिसल रही रही थी, जिस वजह से लोगों ने रिस्क न लेते हुए गाड़ियां बीच सड़क में ही रोक दी और रास्ता साफ होने तक इंतजार करते रहे.

बर्फ में फंसे लोगों की मौके पर जाकर मदद करती नजर आई शिमला पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान

वहीं, विक्ट्री टनल के पास भी पर्यटकों की गाड़ियां बर्फ में फस गई थी. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बर्फ में फंसी गाडियों को धक्का लगा कर किनारे पार्क करवाया. एसपी मोहित चावला ने लोगों से अपील कि है कि लोग बर्फ में सम्भल कर चले. उनका कहना था फिसलन वाले मार्ग पर जाने से बचें और संम्भल कर चलें.

पढें:'सफेद मरुस्थल' बना केलांग, बर्फ के बीच जिप्सी स्नो-राइड के साथ हुई तीरंदाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details