हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में 10 लाख के आभूषण चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता, हिरासत में दो आरोपी - रामपुर में 10 लाख के आभूषण चोरी

रामपुर में चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 10 लाख के गहने चोरी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. साथ ही कुछ आभूषण भी बरामद किए गए हैं. डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि (DSP Chandrashekhar on theft case) करते हुए कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

Police got success in theft case in Rampur
रामपुर में चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता

By

Published : Feb 9, 2022, 5:45 PM IST

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर नगर परिषद पिप्टी वार्ड से करीब 10 लाख के जेवरात चोरी मामले में पुलिस को कामयाबी (Police got success in theft case in Rampur ) मिली है. आभूषण चुराने वाले आरोपी रामपुर पुलिस की हिरासत में हैं. जानकारी के अनुसार पिप्टी निवासी परीक्षित नेगी करीब 2 माह बाद जब अपने निवास पर 6 फरवरी को पहुंचे तो घर के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने अपनी कीमती सामान की खोज की तो वह भी घर से गायब पाया गया. करीब दस लाख रुपये के आभूषण चोर ले उड़े थे. उन्होंने इसकी सूचना रामपुर शहर पुलिस चौकी को 7 फरवरी को दी.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे से भी कम समय में दो आरोपियों को रामपुर बाजार से पकड़ा. इसमें से एक युवक बॉबी कृष्ण उम्र 25 साल पुत्र घन प्रकाश निवासी पंगी कल्पा जिला किन्नौर का निवासी है, जबकि उज्ज्वल पंडित पुत्र राज कुमार उम्र 26 वर्ष रामपुर के वार्ड नंबर 3 का निवासी है. अरोपियों से करीब ढाई किलो चांदी भी बरामद की गई है, जिसे उन्होंने पश्चिम बंगाल के रहने वाले शुभम पांडे जो जेवरात पर पॉलिश करने का काम करते हैं, उसके हाथों बेच दिया था. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

वारदात की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि चोरी (crime news in ramur ) किए गए जेवरात की कीमत आठ से दस लाख आंकी गई है, जिसमें से करीब आधे जेवरात बरामद कर लिए गए हैं. वारदात को अंजाम देने वालों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है और जल्द ही बाकी माल भी बरामद कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ठियोग में सड़क हादसा, 12 लोगों के चोटिल होने का अंदेशा

ये भी पढ़ें:किन्नौर में बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details