रामपुर: शिमला जिले के रामपुर नगर परिषद पिप्टी वार्ड से करीब 10 लाख के जेवरात चोरी मामले में पुलिस को कामयाबी (Police got success in theft case in Rampur ) मिली है. आभूषण चुराने वाले आरोपी रामपुर पुलिस की हिरासत में हैं. जानकारी के अनुसार पिप्टी निवासी परीक्षित नेगी करीब 2 माह बाद जब अपने निवास पर 6 फरवरी को पहुंचे तो घर के ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने अपनी कीमती सामान की खोज की तो वह भी घर से गायब पाया गया. करीब दस लाख रुपये के आभूषण चोर ले उड़े थे. उन्होंने इसकी सूचना रामपुर शहर पुलिस चौकी को 7 फरवरी को दी.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे से भी कम समय में दो आरोपियों को रामपुर बाजार से पकड़ा. इसमें से एक युवक बॉबी कृष्ण उम्र 25 साल पुत्र घन प्रकाश निवासी पंगी कल्पा जिला किन्नौर का निवासी है, जबकि उज्ज्वल पंडित पुत्र राज कुमार उम्र 26 वर्ष रामपुर के वार्ड नंबर 3 का निवासी है. अरोपियों से करीब ढाई किलो चांदी भी बरामद की गई है, जिसे उन्होंने पश्चिम बंगाल के रहने वाले शुभम पांडे जो जेवरात पर पॉलिश करने का काम करते हैं, उसके हाथों बेच दिया था. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.