हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यूः 31 मार्च को रिटायर होने वाले 23 पुलिस कर्मचारियों का हुआ सेवा विस्तार - हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में लगाए गए कर्फ्यू में काफी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों में चल रही रिक्तियों को देखते हुए एवं पुलिस में 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की सेवा अवधि 30 जून तक बढ़ाया दिया है.

olice employees retiring in March will have to extend the service
मार्च में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारियों को सेवा का विस्तार करना होगा

By

Published : Mar 28, 2020, 6:24 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस से बचने एवं इसे फैलने से रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की सभी अन्तर्राजीय सीमाओं को सील कर दिया है. पुलिस विभाग द्वारा सीमाओं पर उचित मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है.

कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों में चल रही रिक्तियों को देखते हुए एवं पुलिस में 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की सेवा अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया है.

जिससे इन पुलिस कर्मचारियों की सेवाएं कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को प्रभावी रूप से लागू करने में ली जा सकें. पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था डॉ. खुशाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ेंःबिलासपुर के पेट्रोल पंप पर राहगीरों को मिलेगा खाना, DC बोले: जो जहां हैं, वहीं रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details