शिमला: प्रदेश में तेजी से फैल रहे नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. आए दिन नशेड़ियों की धड़-पकड़ जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को बालूगंज पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया. एसएचओ लक्ष्मण ठाकुर व उनकी टीम ने नशा मुक्त हिमाचल प्रदेश अभियोग के अन्तर्गत घोड़ा चौकी नजदीक दरगाह में स्थानीय निवासी बाबू राम, सुरेश शर्मा, नवीन पठानिया, पिन्टू व शकुन्तला व अन्य लोगों के सहयोग से भांग उखाड़ो अभियान चलाया. इस अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
नशा मुक्त हिमाचल अभियान: बालूगंज में पुलिस ने करीब 4 हजार भांग के पौधे उखाड़े - नशेड़ियों की धड़-पकड़
नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. आए दिन नशेड़ियों की धड़-पकड़ जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को बालूगंज पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
सर्वप्रथम प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 महामारी से चली जंग से जीत हासिल करने हेतू सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सख्ती से अमल में लाने का आग्रह किया गया. तदोपरान्त नशा मुक्त हिमाचल अभियान को सफल बनाने में आम जनता क्या-क्या योगदान दे सकती है, इस बारे में जागरुक किया. प्रशासन ने लोगों से स्वंय नशा न करने, नशा करने वालों को उसके दुष्प्रभावों से जागरुक करने तथा नशे का अवैध कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया. पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दी गई सूचना गोपनीय रखी जाएगी.
इसके अलावा ड्रग फ्री हिमाचल के बारे में भी जागरुक किया गया और एप डाउनलोड करवाया गया. एसएचओ लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि मौके पर मौजूद व्यक्तियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई है. इस अभियान में करीब 2 बीघा जमीन पर कुदरती तौर पर उगे भांग के 3 से चार हजार पौधों को उखाड़ कर नष्ट किया गया है. उन्होंने कहा की नशा मुक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा.