शिमला/ऋषिकेश: कोरोना वायरस की वजह से किये गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10 विदेशियों को तपोवन चौकी इंचार्ज ने अनोखी सजा देते हुए सबक सिखाया है. विदेशियों को सजा के तौर पर 500 बार एक कागज पर Sorry लिखना पड़ा, जिसके बाद उनको हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
दरअसल, तपोवन क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान विदेशी नागरिक बिना वजह यहां-वहां घूमते नजर आते रहते हैं. शनिवार को चौकी प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ नीम बीच से लेकर साईं घाट तक गश्त कर रहे थे, तभी इसी दौरान 10 विदेशी नागरिक गंगा किनारे चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए.
जिन्हें पुलिस ने मौके पर बैठाकर लॉकडाउन के नियमों के बारे में बताया. साथ ही इन विदेशियों को बताया गया कि सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक केवल जरूरत का सामान खरीदने की ही छूट है. जबकि, लॉकडाउन के दौरान गंगा किनारे स्नान करने और चहलकदमी करने पर पूर्णत: पाबंदी है. वहीं, विदेशी नागरिकों ने लॉकडाउन की बात पर अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है.
इस मामले में तपोवन चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि सभी विदेशी नागरिकों को कागज पर 500 बार आई एम सॉरी और मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है. साथ ही उन्हें लॉकडाउन संबंधी नियमों की भी जानकारी दी गई. ताकी भविष्य में वह इस तरह की गलतियां ना दोहराएं.
ये भी पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर: 2 नए मामलों के साथ 32 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा