हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 1 दिन में कटे 491 के चालान, 3 लाख से ज्यादा की राशि एकत्रित - कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन

हिमाचल पुलिस लगातार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. 7 मई से अब तक 5 हजार 534 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. इनमें वाहन चलाते समय कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन और सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने के चालान शामिल हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन
फोटो.

By

Published : May 17, 2021, 8:11 PM IST

शिमला: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार कई पाबंदियों और बंदिशों के जरिए संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना सबसे कारगर है.

491 उल्लंघनकर्ताओं के कटे चालान

ऐसे में प्रदेश सरकार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर प्रदेश भर में 16 मई से 17 मई सुबह 8 बजे तक वाहन चलाते समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने पर बीबीएन में 71, बिलासपुर में 22, चंबा में 15, हमीरपुर में 29, कांगड़ा में 78, किन्नौर में 14, कुल्लू में 21, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 72, शिमला में 21, सिरमौर में 35, सोलन में 22 और ऊना में 42 लोगों के चालान काटे गए.

मास्क न पहनने पर 49 के चालान

कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है. हिमाचल में लोग नियमों का सही तरह पालन कर रहे हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ने मास्क सही तरह न पहनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की. इसमें बीबीएन में 1, चंबा में 32, कांगड़ा में 6, किन्नौर में 2, कुल्लू में 1 और सिरमौर में 7 लोगों के चालान काटे.

कोरोना कर्फ्यू में अब तक 5 हजार 534 चालान कटे

हिमाचल पुलिस लगातार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. 7 मई से अब तक 5 हजार 534 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. इनमें वाहन चलाते समय कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन और सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने के चालान शामिल हैं.

धर्मशाला: कोरोना कर्फ्यू के बीच अमीरजादों की पार्टी में छलके जाम, सोशल मीडिया पर किया लाइव

ABOUT THE AUTHOR

...view details