हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी चलाते हुए फोन सुनने वालों पर चला कानून का डंडा, चेतावनी के साथ काटे चालान - शिमला में काटे चालान

छोटा शिमला पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चला रहे चालकों को चेतावनी दी और जो वाहन चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन सुन रहे थे उनके चालान काटे. छोटा शिमला पुलिस थाने के एसएचओ प्रवीण ठाकुर ने बताया कि पुलिस गाड़ी चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक कर रही है.

challan

By

Published : Aug 28, 2019, 10:06 AM IST

शिमलाः सड़कों पर तेजी से दौड़ते वाहन और ऊपर से मोबाइल फोन सुनते हुए चालक, ये तस्वीरें शिमला में आमतौर पर देखी जा सकती है, लेकिन अब जिला पुलिस ने ऐसे लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. जो गाड़ी चलाते समय नियमो की धज्जियां उड़ाते हैं.

मंगलवार को छोटा शिमला पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चला रहे चालकों को चेतावनी दी और जो वाहन चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन सुन रहे थे उनके चालान काटे. गौर रहे कि शहर में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जब गाड़ी द्वारा किसी राहगीर को कुचला जा रहा हो. एक सप्ताह के भीतर ही 5 से 6 मामले ऐसे आए हैं. जिमसें वाहन चालक द्वारा राहगीर को टक्कर मारी गई हो.

वीडियो

बता दें कि अधिकतर सड़क दुर्घटना का कारण गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन सुनना भी माना जा रहा है. इस संबंध में छोटा शिमला पुलिस थाने के एसएचओ प्रवीण ठाकुर ने बताया कि पुलिस गाड़ी चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक कर रही है. वहीं, जो चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन सुन रहे हैं उनका चालान काट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details