हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं लगाने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 22 दिन में काटे 11 हजार चालान

हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवहेलना करने पर 11 हजार लोगों के चालान काटे गए हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 7 से 29 मई के बीच मास्क न पहनने पर 11 हजार चालान किए गए हैं. इनमें 1006 चालान तो 115 पुलिस एक्ट के तहत किए गए हैं. पुलिस ने इस अभियान के दौरान 76.61 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

photo
फोटो

By

Published : May 30, 2021, 8:37 AM IST

Updated : May 30, 2021, 8:56 AM IST

शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने 7 मई को कर्फ्यू लगाया था. पुलिस भी मुस्तैदी से कोरोना कर्फ्यू नियमों का पालन करवा रही है. नियमों की अवहेलना पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. फेस मास्क न पहनने वालों के चालान भी कर रही है .

11 हजार चालान

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 7 से 29 मई के बीच मास्क न पहनने पर 11 हजार चालान किए गए हैं. इनमें 1006 चालान तो 115 पुलिस एक्ट के तहत किए गए हैं. पुलिस ने इस अभियान के दौरान 76.61 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

कांगड़ा में सबसे ज्यादा चालान

मास्क पहनने में लापरवाही बरतने वालों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई कांगड़ा जिले में हुई है. यहां करीब 22 सौ चालान किए गए हैं. मंडी में 1600, बद्दी में 1400 और सिरमौर में 1125 चालान किए गए हैं. लापरवाही बरतने वालों पर 42 मामलों में एफआईआर भी की गई है. इसके अलावा शादियों में भी निर्देशों का उल्लंघन होने पर तीस चालान और 1.17 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

गौरतलब है की पुलिस लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक करती आई है. इसके बाद भी कई ऐसे लोग हैं जो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला

Last Updated : May 30, 2021, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details