हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शोघी में अवैध पार्किंग पर चला पुलिस का 'डंडा', दर्जनों गाड़ियों के काटे चालान

शिमला पुलिस ने शोघी में अवैध पार्किंग को लेकर चालान काटे. पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी 67 गाड़ियों पर कार्रवाई की है.

अवैध पार्किंग पर कार्रवाई

By

Published : Oct 1, 2019, 10:59 PM IST

शिमला: तारादेवी से शोघी सड़क पर मंगलवार को अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों पर शिकंजा कसते हुए 67 गाड़ियों के चालान काटे हैं.वहीं, पुलिस ने छह गाड़ियों को क्रेन से उठाया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने लोगों को पहले ही सड़क किनारे से गाड़ियों को हटाने के निर्देश दे दिए थे. पुलिस ने जिन छह गाड़ियों को हटाया वो काफी दिनों से सड़क पर पड़ी हुई थी.

पुलिस ने गाड़ियों को क्रेन से उठाकर जंकयाड पहुंचाया है. सड़क पर जाम की समस्या को लेकर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. शिमला में नबंवर माह में विंटर सीजन शुरू हो जाता है. ऐसे में पुलिस ने अभी से ही गाड़ियों को हटाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क किनारे गाड़ियों की अवैध पार्किंग न की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details