शिमला/मंडीः प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद रविवार को परीक्षा दोबारा आयोजित की गई. 11अगस्त को हुई परीक्षा में नकल का मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने परीक्षा को निरस्त कर दिया था. इसके बाद अब पिछली परीक्षा से सीख लेते हुए पुलिस महकमे ने कई बदलाव किए थे.
प्रदेश भर में रविवार को आयोजित हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए रिपोर्ट करने के दौरान हर परीक्षार्थी को अपनी एक नई पासपोर्ट साइज कलर फोटो,आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में किसी एक की ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी लाने के लिए कहा गया था. सुबह से ही पुलिस जवानों ने अभ्यर्थियों के एक-एक दस्तावेजों को संघनता से जांच कर परीक्षा शुरू करवाई गई.
पहली बार हुआ मोबाइल जैमर का उपयोग, मेटल डिटेक्टर से हुई जांच पहली बार हुआ मोबाइल जैमर का उपयोग, मेटल डिटेक्टर से हुई जांच:
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में इस बार पहली बार मोबाइल जैमर का प्रयोग किया गया. इसको लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र में मोबाइल जैमर स्थापित किए गए. वहीं परीक्षा केंद्रों पर एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा द्वारा चेकिंग की गई. परीक्षा केंद्र के चारों ओर पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे, ताकि केंद्र के आसपास संदिग्धों की हलचल पर कार्रवाई की जा सके.
पिछली बार नकल के मामले सामने आने के चलते दोबारा हुई परीक्षा परीक्षा हॉल के मुख्य गेट से कैमरों की मौजूदगी में अपनी सीट तक आने के दौरान परीक्षार्थियों की दो बार कड़ी तलाशी ली गई. वहीं एडमिट कार्ड लेने के दौरान सत्यापन भी किया गया. 12 से एक बजे के बीच होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों ने 3 घंटे पहले रिपोर्ट की गई. केंद्र के बाहर ही सिटिंग प्लान के अनुसार परीक्षार्थी को उसके हॉल व सीट की जानकारी भी प्रदान की गई. हिमाचल में बनाए गए थे कुल 736 परीक्षा केंद्र शिमला में 2538 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
शिमला में पुलिस भर्ती के लिए 2624 ने फॉर्म भरा था जिसमे 2538 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 86 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे. एचपीयू में 6 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए थे जिनमे 6 परीक्षा केंद्रों में कुल 1344 अभ्यर्थी पुलिस की परीक्षा देने आने थे उनमें से केवल 1297 अभ्यर्थी पहुंचे व 47 एब्सेंट पाए गए.
वहीं चौड़ा मैदान में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें कुल 612 अभ्यर्थियों में से कुल 582 पेपर देने पहुंचे और 30 पेपर देने नही पहुंचे. डीएवी लक्कड़ बाजार में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमें कुल 668 परीक्षार्थी थे जिसमें से कुल 559 परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे, 9 परीक्षार्थी एब्सेंट रहे.
प्रदेश के 736 केंद्रों पर आयोजित हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मंडी के 5 परीक्षा सेंटर्स में पहुंचे 7227 अभ्यर्थी
मंडी जिला के 5 केंद्र निर्धारित किए गए थे. परीक्षा केंद्रों में सुंदरनगर का सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन नौलखा सुंदरनगर, राजकीय पॉलिटैक्निक कॉलेज सुंदरनगर, पंजाब सीनियर सकैंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर, मॉडल सीनियर सकैंडरी स्कूल बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर और जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर शामिल रहा जिस में 7227 अभियार्थीओं ने परीक्षा दी.
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि मंडी जिला के 7227 ने अभियार्थीओं ने परीक्षा दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से हर सेंटर में जैमर, दो-दो राजपत्रित अधिकारियों के साथ सीसीटीवी और वीडियो रिकाडिंग की गई. उन्होंने खुद हर सेंटर पर चेकिंग भी की.