हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दीपक तले अंधेरा! पुलिस ने अपने ही कॉन्स्टेबल को चिट्टे के साथ धरा...3 दोस्त भी गिरफ्तार

रामपुर के ब्रो से पुलिस ने हेरोइन के साथ 4 लोग गिरफ्तार. एक आरोपी बताया जा रहा पुलिस कॉन्स्टेबल. कैथू पुलिस लाइन में बताया जा रहा तैनात.

police constable arrested with heroin in rampur

By

Published : Nov 19, 2019, 6:51 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 7:08 PM IST

शिमला: जिला के रामपुर में ब्रौ थाना के तहत पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान चार लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एक आरोपी पुलिस हेड कॉन्स्टेबल बताया जा रहा है. पुलिस जवान कैथू पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बजीर बाबड़ी के पास रोजाना की तरह रात 11 बजे नाकेबंदी की थी. इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. पुलिस को कार सवार युवकों की गतिविधियों पर शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर कार सवारों की तलाशी ली. तलाशी लेने पर कार से 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. युवकों की पहचान 31 वर्षीय प्रदीप कुमार निवासी सिरमौर, 28 वर्षीय रविंदर कुमार निवासी सिरमौर, 25 वर्षीय लक्ष्य चौहान निवासी जुब्बल शिमला, 43 वर्षीय नारायण सिंह निवासी सिरमौर के रूप में हुई है.

हिमाचल में बढ़ते हुए नशे के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने प्रदेश भर में नशे के खिलाफ महाअभियान छेड़ रखा है. इस अभियान में पुलिस के जवान भी लोगों और छात्रों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन पुलिस जवान का हेरोइन के साथ पकड़ा जाना कहीं न कहीं सवाल जरूर खड़े करता है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details