हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ढली पुलिस क्लब ने IGMC को भेंट की 5 व्हील चेयर और 2 स्ट्रेचर - IGMC Public Welfare Committee

शिमला के ढली पुलिस क्लब ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के माध्यम से आईजीएमसी की लोक कल्याण समिति को 5 व्हील चेयर और 2 स्ट्रेचर दिए हैं. अस्पताल में सेवाएं दे रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर अपनी जान जोखिम में डाल कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मियों और नर्सों को भी शहरी विकास मंत्री ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

Photo
फोटो

By

Published : May 25, 2021, 9:41 PM IST

शिमला:ढली पुलिस क्लब ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के माध्यम से आईजीएमसी की लोक कल्याण समिति को 5 व्हील चेयर और 2 स्ट्रेचर दिए हैं. अस्पताल में सेवाएं दे रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर अपनी जान जोखिम में डाल कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मियों और नर्सों को भी शहरी विकास मंत्री ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

पुलिस क्लब ढली के प्रयासों की प्रशंसा

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले पुलिस क्लब ढली के प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज संकट के इस दौर में कई स्वयंसेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं और जरूरतमंदों की सहायता करते हुए सेवाभाव का परिचय दे रही हैं. ऐसे में पुलिस क्लब ढली भी सराहनीय कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से लेकर कोरोना ने दहशत फैला रखी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की चपेट में आने के कारण कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. कई लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं.

वीडियो.

कोरोना नियमों की पालना करने की अपील

भारद्वाज ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए पिछले वर्ष भी लॉकडाउन लगाया गया और मामलों में भी कमी आनी शुरू हुई. फिर धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई और कहीं ना कहीं लोगों ने सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन नहीं किया जिस वजह से कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़े. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सुरक्षा मानकों का पालन करें और जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

ये भी पढ़ें:वन संपदा का धनी है हिमाचल, देवभूमि में फल-फूल रही 3600 दुर्लभ पुष्पीय प्रजातियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details