शिमला:हिमाचल में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू तो लगाया गया है, लेकिन इस दौरान लोगो को जररूत का सामान खरीदने की छूट दी जा रही है. राजधानी में जहां दुकानों में सब्जी नहीं मिल पाई, वहीं दूध और ब्रेड की सप्लाई भी कम होने से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा.
सुबह 8 बजे से 9 बजे तक ही दुकानो में दूध मिला उसके बाद दूकानों में दूध नही मिल पाया. लोग दूध के लिए एक दुकान से दूसरी दुकान पर भटकते रहे है लेकिन दूध नहीं मिला. जरूरी सामान नहीं मिलने से लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिला. 11 बजते ही प्रशासन ने शहर की सभी दुकानें बंद करवा दी, हालांकि दुकानों के बाहर लोगों की लाइन लगी हुई थी और कई लोगों को बिना सामान लिए वापस घर लौटना पड़ा.
लोगों का कहना है कि तीसरे दिन आज दुकानें खुली लेकिन न तो सब्जी और न ही अन्य रोजमर्रा की चीजें तक नहीं मिल पा रही है. सब्जी के नाम पर आलू प्याज और टमाटर ही मिल रहे हैं और जो सब्जी है वो तीन दिन पहले की है. लोगों ने प्रशासन से ढील के दौरान पूरा सामान मुहैया करवाने और कर्फ्यू में थोड़ी और ढील देने की मांग की है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने आठ से 11 बजे तक का समय लोगों को सामान खरीदने का कर्फ्यू में छूट दी है. हालांकि प्रशासन ने छूट के दौरान पूरा सामान मुहैया करवाने का दावा किया था लेकिन दुकानों में लोगों को सामान नहीं मिल पाया है और लोग खाली हाथ अपने घरों को लौट गए.
ये भी पढ़ें:कर्फ्यू में ढील लोगों के लिए बड़ी राहत, जरूरी सामान की खरीद के लिए निकले घरों से बाहर