शिमला:शिमला जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन पुलिस चिट्टा के साथ लोगों को पकड़ रही है. अब तस्कर बसों के जरिए भी नशे की तस्करी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शिमला से भी सामने आया है. जहां पुलिस ने पंजाब राेड़वेज की एक बस में सवार यात्री से चिट्टा पकड़ा (Police caught chitta from youth in Shimla) है. वहीं, पुलिस ने माैके पर ही आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पुलिस काे गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति 13.99 ग्राम चिट्टे काे लेकर बस में सवार हाेकर शिमला आ रहा है. जिसके बाद पुलिस की एसआईयू टीम ने तारादेवी के पास नाका लगाया.
SHIMLA: पंजाब रोडवेज की बस में सवार युवक 13 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार - पंजाब रोडवेज की बस
शिमला जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन पुलिस चिट्टा के साथ लोगों को पकड़ रही है. अब तस्कर बसों के जरिए भी नशे की तस्करी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शिमला से भी सामने आया है. जहां पुलिस ने पंजाब राेड़वेज की एक बस में सवार यात्री से चिट्टा पकड़ा (Police caught chitta from youth in Shimla) है. वहीं, पुलिस ने माैके पर ही आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया.
इस दाैरान साेलन से शिमला की और आ रही एक पीआरटीसी बस नंबर पीबी-07सीए-3597 को चेकिंग के लिए रोका गया. इसमें संजीव नेगी नाम के व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया (Shimla Police caught chitta) गया, जो रामपुर का रहने वाला है. पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह साेलन से इस बस में बैठा था. हालांकि, अभी तक ये तक ये साफ नहीं हाे पाया है कि वह चिट्टे की सप्लाई काे कहां लेकर जा रहा था. बालूगंज पुलिस के सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आराेपी काे चिट्टे के साथ पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसे अब काेर्ट में पेश किया जाएगा.