शिमलाः रेलवे ट्रैक के पास निजी बैंक कर्मचारी की हत्या मामले में पुलिस एक आरोपी की तलाश में जुटी है. आरोपी अभी फरार है, जो कि पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. पुलिस आरोपी को ढुंढने के लिए जगह-जगह तफ्तीश भी कर रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
पुलिस इस मामले में अभी तक दो टैक्सी चालक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था और उन्हें वहां से 12 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है. वहीं, मामले से संबंधित पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिस अभी तक 15 से 20 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जब रेलवे ट्रैक के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाले थे, तो उसमें तीन लोगों के चेहरे सामने आए थे, जिनमें से दो को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और एक की तलाश जारी है.
तीसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ेगी पुलिस
पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा. गौर रहे 2 फरवरी को रात के समय सवारियों को छोड़ने आए एक टैक्सी चालक ने युवकों के बीच झगड़ा होते देखा था. तभी इसकी सूचना चौकी में दी गई थी.