शिमला: नशे के खिलाफ मुहिम में पुलिस ने बीती शाम तीन बड़ी सफलता हासिल की है. ठियोग और कुमारसेन में पुलिस ने चरस, नशीली दवा और चिट्टे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
किंगल बाजार में एनएच-5 पर यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से 84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. कार में सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मके तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान कुल्लू निवासी प्रेम सिंह और ननखड़ी निवासी अभिषेक आनंद के रूप में हुई है.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने ठियोग के नंगल देवी में नाके के दौरान एक कार से 1.5 ग्राम चिट्टा और नशीली व प्रतिबंधित दवा (नाइट्रोसन-टेन) के दो टेबलेट बरामद किए है. व्यक्ति के पास से 99,140 रुपये की राशि भी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी की पहचान ठियोग के सिरगल निवासी दिनेश वर्मा के रूप में हुई है. नाके में पुलिस ने एक गाड़ी को भी कब्जे में लिया है.