हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ मुहिम में पुलिस को बड़ी सफलता, तीन स्थानों से चार आरोपी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ मुहिम में पुलिस ने सोमवार शाम तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 1.5 ग्राम चिट्टे और नशीली दवा के दो टेबलेट और 11 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस तीनों मामलों की छानबीन कर रही है.

नशे के खिलाफ मुहिम में चार गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2019, 6:49 PM IST

शिमला: नशे के खिलाफ मुहिम में पुलिस ने बीती शाम तीन बड़ी सफलता हासिल की है. ठियोग और कुमारसेन में पुलिस ने चरस, नशीली दवा और चिट्टे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

किंगल बाजार में एनएच-5 पर यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से 84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. कार में सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मके तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान कुल्लू निवासी प्रेम सिंह और ननखड़ी निवासी अभिषेक आनंद के रूप में हुई है.

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने ठियोग के नंगल देवी में नाके के दौरान एक कार से 1.5 ग्राम चिट्टा और नशीली व प्रतिबंधित दवा (नाइट्रोसन-टेन) के दो टेबलेट बरामद किए है. व्यक्ति के पास से 99,140 रुपये की राशि भी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी की पहचान ठियोग के सिरगल निवासी दिनेश वर्मा के रूप में हुई है. नाके में पुलिस ने एक गाड़ी को भी कब्जे में लिया है.

वहीं तीसरे मामले में गश्त के दौरान पुलिस ने ठियोग के फागु में एक राहगीर से 11 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान परीक्षित और कोटखाई के कलबोग का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: राफेल के लिए मेरिग्नैक पहुंचे राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा के बाद थोड़ी देर में उड़ान भरेंगे

घटना की पुष्टि डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने की और कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details