हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को बचाना है: पुलिस ने नेपाली व्यक्ति को चिट्टा के साथ किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स सेल रामपुर की यूनिट ने 4.47 ग्राम हेरोइन के साथ खनेरी में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को पकड़ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चिट्टा सप्लाई करने वाले दलाल के खिलाफ मादक द्रव्य निषेध अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और चिट्ठा तस्कर को हिरासत में लिया है.

Concept image
Concept image

By

Published : Oct 21, 2020, 9:59 PM IST

रामपुर:नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में मुहिम चला रही है. पुलिस नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार नाके भी लगा रही है लेकिन अनलॉक शुरू होने के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से नशा तस्कर सक्रिय हो गए हैं. नारकोटिक्स सेल रामपुर की यूनिट ने 4.47 ग्राम हेरोइन के साथ खनेरी में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने चिट्टा सप्लाई करने वाले दलाल के खिलाफ मादक द्रव्य निषेध अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और चिट्ठा तस्कर को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार नारकोटिक्स सेल रामपुर यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि झाखड़ी की ओर से खनेरी के रास्ते चिट्टा सप्लायर आ रहा है. इस पर इंस्पेक्टर लाल सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू की गई.

सिपाही अंकुश खनेरी हॉस्पिटल के पास संदिग्ध पर नजर रखे हुए थे. इसी बीच संदेह के आधार पर नेपाली मूल के 36 वर्षीय व्यक्ति जिस का रिहायश पता आरटीओ ऑफिस खनेरी के समीप है 4.47 ग्राम चिट्टी के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर चिट्टा सप्लाई करने वाले दलाल की किस-किस से तार जुड़े हैं और कहां से चिट्टा ला रहा था और इसे कहां सप्लाई करने जा रहा था इसकी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाने की तैयारी में जुटी है.

ये भी पढ़ें:अफसरशाही को ताश के पत्तों की तरह फेंट रही जयराम सरकार, प्रशासनिक तालमेल में कमी: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details