ठियोग: लॉकडाउन के बीच ठियोग पुलिस ने नशे के खिलाफ एक ओर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के गश्त दल ने एक गाड़ी की तलाशी के दौरान डैशबोर्ड में छुपा कर रखा 247 ग्राम चरस और 80 ग्राम अफीम बरामद किया है.
डीएसपी कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को नवोदय विद्यालय के पास गश्त के दौरान पुलिस ने जब वाहन नंबर एचपी 63बी 0152 को शक के आधार पर रोका तो पुलिस के हाथ गाड़ी से नशे की खेप लगी.
आरोपी वाहन चालक की पहचान सुशील शर्मा निवासी गांव दलैउ डाकघर चियोग के रूप में हुई है. ठियोग थाना के अतिरिक्त प्रभारी लच्छीराम जोशी ने बताया कि रात को गश्त के दौरान युवक नवोदय विद्यालय के पास सड़क में पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया. जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली और युवक से नशे का सामान पकड़कर उसे गिफ्तार कर लिया.
अतिरिक्त थाना प्रभारी ठियोग ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जंहा से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी से इस बारे में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:हिंदुस्तान का आखिरी गांव हुआ 3G सुविधा से लैस, BSNL और ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग