शिमला:मंडोलघाट में तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तेंदुए की खाल समेत गाड़ी, बंदूक और बारूद जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुन्नी के मंढोलघाट में दो शिकारियों ने तेंदुए का शिकार किया. शिकारियों की पहचान 36 साल के मनोज कुमार गांव क्याजरा दानोघाट तहसील अर्की जिला सोलन और दूसरे की पहचान सीताराम गांव कंडोला, सुन्नी तहसील जिला शिमला उम्र 45 साल के तौर पर हुई.
आरोपियों से बंदूक बरामद
मामले को लेकर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा कि तेंदुए का शिकार रात को किया गया. सूचना मिलते ही एसआईयू टीम ने नगर में नाकाबंंदी कर वाहनों की तलाशी लेना शुरू की. कार को रोकन पर तलाशी ली गई तो तेंदुए की खाल मिली. उसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने सीताराम के घर पर दबिश दी, जहां से तेंदुए की खाल बरामद हुई. आरंभिक जांच में दोनों आरोपियों ने बताया कि जंगल में कड़ाकी लगाई गई थी, जिसमें तेंदुआ फंस गया. पुलिस को जांच के दौरान बंदूक और बारूद भी मिला.