शिमला: हिमाचल प्रेदश के मंडी में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के निर्देशानुसार सड़क किनारे ढाबों, होटलों, दुकानों, चिकन कॉर्नर आदि में अवैध शराब की धरपकड़ ( illegal liquor in Himachal) के लिए छापे मारने के लिए प्रदेश में 7 दिनों (दिनांक 31.01.2022 से 06.02.2022 तक) का एक विशेष अभियान चलाया गया.
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में इन 7 दिनों के विशेष अभियान के दौरान प्रदेश में सड़क किनारे ढाबा, होटल, दुकान, चिकन कॉर्नर आदि में 14344 छापे (Police action against illegal liquor) मारे गए. छापों के दौरान 1050.416 लीटर देशी शराब, 349.3 लीटर अवैध शराब, 803.9 लीटर लाहन / बीयर व 58.9 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. आरोपियों के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 147 अभियोग पंजीकृत किए गए.