हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: पंजाब नेशनल बैंक ने शुरू किया ग्राहक संपर्क अभियान, ये है योजना - मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

पंजाब नेशनल बैंक ने 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2020 तक ग्राहक संपर्क अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी देगा. इसके लिए हर बैंक महीने में दो कैंप आयोजित करेगा.

Vijay Dubey
विजय दुबे

By

Published : Oct 12, 2020, 4:49 PM IST

शिमला:पंजाब नेशनल बैंक ने 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2020 तक ग्राहक संपर्क अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी देगा. इसके लिए हर बैंक महीने में दो कैंप आयोजित करेगा.

अगले 3 महीनों में बैंक की 318 शाखाओं को 1800 कैंप आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि लोगों को भारत और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके. पंजाब नेशनल बैंक को मार्च 2021 तक हमीरपुर में 100 फीसदी डिजिटल जिला की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें 63.6 फीसदी का डिजिटलाइजेशन हासिल कर लिया है.

वीडियो.

पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक विजय दुबे ने सोमवार को शिमला अंचल के कार्यों की समीक्षा के लिए शिमला का दौरा किया. कार्यपालक निदेशक विजय दुबे ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पीएनबी 6 जिलों में अग्रणी बैंक की भूमिका निभा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री की प्रमुख योजना "मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना" के तहत पीएनबी द्वारा 492 मामलों को वित्तपोषित किया है.

ग्राम संपर्क अभियान के दौरान, प्रदेश में पॉस सुविधा में नकद को लॉन्च किया, जिसका लाभ दूरदराज के उन क्षेत्रों के ग्राहकों को मिलेगा, जहां एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है. पीएनबी का प्रयास है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिले.

विजय दुबे ने कहा कि कोरोना काल में अधिकतर लोग बेरोजगार हो गए हैं. उनके लिए भी बैंक ने योजना के तहत लोन उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने कहा अधिकतर व्यापर खुल चुका है. ऐसे में जो लोग अपना व्यापार खो चुके है उन्हें आसानी से पर्सनल लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में चलती बस ने अचानक पकड़ी आग, बड़ा हादसा होने से टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details