हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए स्थापित होगी PMU, डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने दी जानकारी - PMU

प्रदेश में पर्यटन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) स्थापित करने का फैसला लिया है. डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने बुधवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी.

PMU set up in himachal
PMU set up in himachal

By

Published : Nov 27, 2019, 11:49 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) स्थापित करने का फैसला लिया है. मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने बुधवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी.

मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि पीएमयू की स्थापना का उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना और इवेंट मैनेजमेंट है. राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अन्य राज्यों की ओर से की गई श्रेष्ठ पहल को भी अपनाया जाएगा. इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलने से प्रदेश के युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

डॉ. बाल्दी ने कहा कि पीएमयू की स्थापना से हिमाचल प्रदेश को विश्व स्तर पर श्रेष्ठ टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दिलवाने में भी मदद मिलेगी. इसका एक अन्य लाभ पर्यटन क्षेत्र के सामने आ रही चुनौतियों से निपटने में भी होगा. इसके साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र की क्षमता का पता लगाने, क्षमता निर्माण और अधोसंरचना का विकास भी सुनिश्चित होगा.

ये भी पढ़ें: समरहिल के जंगल में युवक का शव मिलने का मामला, नागरिक सभा ने आत्महत्या मानने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details