शिमला: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) स्थापित करने का फैसला लिया है. मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने बुधवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी.
मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि पीएमयू की स्थापना का उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना और इवेंट मैनेजमेंट है. राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अन्य राज्यों की ओर से की गई श्रेष्ठ पहल को भी अपनाया जाएगा. इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलने से प्रदेश के युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.