शिमला: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद ही पीएम मोदी देश में लॉकडाउन को खत्म करने या फिर आगे बढ़ाने को लेकर फैसला कर सकते हैं.
इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर भी भाग लेंगे. इससे पहले ही सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि लोगों के सुझावों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि देश में तेजी से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि हमें हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले सामने आने की इतनी उम्मीद नहीं थी, लेकिन प्रदेश में भी कोरोना के ज्यादा पॉजिटिव मामलों के देखते हुए लोगों के सुझाव आ रहे हैं कि प्रदेश की सीमाओं को फिलहाल सील रखा जाए.