हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात, CM जयराम भी होंगे शामिल - PM modi meeting on corona

पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे.

PM amd CM video confrensing
पीएम और सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग

By

Published : Apr 11, 2020, 12:06 AM IST

शिमला: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद ही पीएम मोदी देश में लॉकडाउन को खत्म करने या फिर आगे बढ़ाने को लेकर फैसला कर सकते हैं.

इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर भी भाग लेंगे. इससे पहले ही सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि लोगों के सुझावों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि देश में तेजी से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि हमें हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले सामने आने की इतनी उम्मीद नहीं थी, लेकिन प्रदेश में भी कोरोना के ज्यादा पॉजिटिव मामलों के देखते हुए लोगों के सुझाव आ रहे हैं कि प्रदेश की सीमाओं को फिलहाल सील रखा जाए.

सीएम ने बताया कि शनिवार को पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे और वे इसमें प्रदेश की स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री को देंगे. पीएम के निर्देश और अधिकारियों से चर्चा के बाद ही लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को रोकने के उपायों समेत इससे जुड़े मुद्दों पर 2 अप्रैल को भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगले कुछ हफ्तों में सभी का ध्यान कोरोना वायरस से जुड़ी जांचों, संक्रमितों का पता लगाने, उन्हें अलग-थलग रखने पर केंद्रित रहना चाहिए.

वहीं, कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. इसमें ओड़िशा और पंजाब शामिल हैं. पंजाब सरकार ने राज्य में 1 मई तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. साथ ही ओड़िशा ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें:फेक न्यूज को रोकने के लिए CM जयराम ने लाॅन्च किया वेब पोर्टल

ABOUT THE AUTHOR

...view details