हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए PM स्‍वनिधि योजना बनी वरदान, जानें कुल कितने लोगों को मिला लाभ - shimla latest news

हिमाचल प्रदेश के छोटे दुकानदार और रेहड़ी-फड़ी वालों को पीएम स्‍वनिधि योजना का काफी लाभ मिला है. योजना के तहत प्रदेश में कुल 5790 रेहड़ी-फड़ी वाले हैं. इनमें से अब तक 3150 ने स्वनिधि योजना के तहत कर्ज के लिए आवेदन किया है. 1892 लोगों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और विभाग ने इनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है. प्रदेश में 1316 लोगों के खातों में योजना के तहत बैंक से कर्ज की राशि पहुंच गई है.

PM svanidhi scheme, पीएम स्‍वनिधि योजना
डिजाइन फोटो.

By

Published : Feb 11, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 6:21 AM IST

शिमला: रेहड़ी-पटरी, ठेले या सड़क किनारे दुकान चलाने वालों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम स्‍वनिधि योजना है. प्रदेश के छोटे दुकानदार और रेहड़ी-फड़ी वालों को काफी लाभ हुआ है. योजना के तहत प्रदेश में कुल 5790 रेहड़ी-फड़ी वाले हैं.

इनमें से अब तक 3150 ने स्वनिधि योजना के तहत कर्ज के लिए आवेदन किया है. 1892 लोगों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और विभाग ने इनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है. प्रदेश में 1316 लोगों के खातों में योजना के तहत बैंक से कर्ज की राशि पहुंच गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

धर्मशाला से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 330 आवेदन

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रदेश में सबसे अधिक 330 आवेदन नगर निगम धर्मशाला से आएं हैं. यहां पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वालों की कुल संख्या 490 है. इनमें से 270 लोगों के आवेदन सही पाए गए हैं और कर्ज देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नगर निगम धर्मशाला क्षेत्र के 216 रेहड़ी-फड़ी वालों के खाते में कर्ज की राशि पहुंच गई है. नगर निगम शिमला में पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वालों की संख्या 665 है.

जिनमें से 271 लोगों ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज के लिए आवेदन किया है. 193 के आवेदन सही पाए गए हैं और विभाग की तरफ से कर्ज की अनुमति दे दी गई है. नगर निगम शिमला क्षेत्र के 193 आवेदकों के खाते में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की राशि पहुंच गई है.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रदेश में लाभार्थियों की जिलावार संख्या इस प्रकार से है...

जिला जिला में पंजीकृतों की संख्या कुल आवेदन विभाग से मंजूरी धन आवंटित
बिलासपुर 398 276 169 108
चंबा 290 241 99 68
हमीरपुर 425 283 183 174
कांगड़ा 1042 544 366 291
कुल्लू 476 296 163 113
मंडी 495 378 235 179
शिमला 854 377 240 219
सिरमौर 304 243 80 57
सोलन 1232 392 99 85
ऊना 274 119 23 22

लॉकडाउन के कारण रेहड़ी फड़ी वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा है. इनकी आजीविका पर सबसे ज्‍यादा मार पड़ी है. इस स्‍कीम का मकसद रेहड़ी-फड़ी और छोटी दुकान चलाने वालों को सस्ता कर्ज देना है. इस स्‍कीम को पीएम स्‍ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर निधि के नाम से भी जानते हैं.

इस योजना के तहत रेहड़ी-फड़ी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का कर्ज उपलब्‍ध कराया जाता है. ऐसा लोन देने में किसी तरह की गारंटी नहीं ली जाती है. योजना के तहत अधिकतम 10 हजार रुपये तक का लोन मिलता है. यह कारोबार को शुरू करने में मदद करता है. यह बेहद आसान शर्तों के साथ दिया जाता है. यह एक तरह का अनसिक्‍योर्ड लोन है.

रियायती दरों पर कर्ज

सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जाता है. फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं. इन्‍हें चलाने वाले भी यह लोन ले सकते हैं. योजना के तहत रियायती दरों पर कर्ज दिया जाता है. समय से कर्ज का भुगतान करने वालों को ब्‍याज में खास छूट भी दी जाती है.

इसके अलावा सरकार ने स्‍ट्रीट वेंडरों की मदद की खातिर इस स्‍कीम के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि रखी है. इसके लिए कोई कड़ी शर्त नहीं होगी. इस स्‍कीम से 50 लाख स्‍ट्रीट वेंडरों को फायदा पहुंचने की उम्‍मीद है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर लोग पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ ले तो रहे हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि योजना के तहत मिलने वाली राशि काफी कम है. जिसे सरकार को बढ़ाना चाहिए.

जिलावार आंकड़ा

वहीं, धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरियां ने कहा कि कोरोना काल में रेहड़ी फड़ी धारकों के लिए जीवन-यापन करना मुश्किल हो गया था. जिनके लिए पीएम मोदी ने पीएम स्‍वनिधि योजना लाई और उन्हें इसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 'मैं धर्मशाला की जनता की ओर से पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं'.

'योजना का लाभ लेने में हिमाचल काफी ऊपर'

दूसरी ओर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत काफी लोगों को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ लेने में हिमाचल काफी ऊपर है.

कैसे लें योजना का लाभ

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले pmsvanidhi.mohua.org.in पर लॉगइन करना होगा. देशभर में फैले लाखों कॉमन सर्विस सेंटर से भी इस लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

कृषि कानूनों पर चर्चा के दौरान संसद में कांग्रेस सांसद और अनुराग ठाकुर के बीच हुई गर्मागर्म बहस

Last Updated : Feb 12, 2021, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details