हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग अटल टनल के उद्घाटन के बाद लाहौल-स्पीति में रात नहीं गुजारेंगे पीएम मोदी

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही रोहतांग टलन करीब 10 साल बाद बन कर तैयार हो गई है. तीन अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी इस टनल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे. इस बात की पुष्टि सीएम जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव जेसी शर्मा ने की है.

PM NARENDRA MODI WILL NOT STAY FOR ONE NIGHT IN LAHAUL SPITI
पीएम मोदी.

By

Published : Sep 26, 2020, 12:19 PM IST

शिमला: अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाहौल-स्पीति में रात को नहीं ठहरेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) दिल्ली द्वारा अप्रूव कार्यक्रम के मुताबिक 3 अक्टूबर की शाम को नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली लौट जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव जेसी शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक रोज पहले ही मनाली से शिमला लौटने के बाद पीएम के रात्रि ठहराव को लेकर संभावना जताई थी. इसको देखते हुए पीएम मोदी के लाहौल-स्पीति में रुकने को लेकर जबरदस्त तैयारियां चल रही थीं.

कहा जा रहा था कि इंदिरा गांधी के बाद मोदी देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बनेंगे जो लाहौल-स्पीति में एक रात ठहरेंगे. 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी केलांग में एक रात ठहर चुकी हैं. आगामी 3 अक्तूबर को प्रधानमंत्री दुनिया की सबसे बड़ी रोहतांग अटल टनल के साउथ पोर्टल में उद्घाटन करने के बाद नॉर्थ पोर्टल पहुंचेंगे, जहां पर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

आपको बता दें कि रोहतांग अटल सुरंग को तैयार करने में बेहतरीन इंजीनियर्स और मजदूरों की दस साल की कड़ी मेहनत लगी है. इस सुरंग को बनाने का विचार करीब 160 साल पुराना है, जो अब साल 2020 में मूर्त रूप लेने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के मनाली से लेह (लद्दाख) को जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग को सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details