हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए साझा किए अनुभव, 'लाहौल के लोगों के लिए नई सुबह'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर को मनाली में अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन किया. इस टनल के उद्घाटन के बाद 6 महीने देश से पूरी तरह कटने वाले लाहौल स्पीति के लोग अब पूरे साल देश के दूसरे भागों से जुडे़ रहेंगे. वहीं, अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी के टविटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए.

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Oct 4, 2020, 1:21 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्तूबर को मनाली में अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन किया. इस टनल के उद्घाटन के बाद 6 महीने देश से पूरी तरह कटने वाले लाहौल स्पीति के लोग अब पूरे साल देश के दूसरे भागों से जुडे़ रहेंगे. वहीं, अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी के टविटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए.

एक ट्वीट में कहा गया कि अटल टनल भारत के बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ताकत देने वाली है. यह विश्वस्तरीय बॉर्डर कनेक्टिविटी का जीता-जागता प्रमाण है. यह देश की सुरक्षा और समृद्धि, दोनों के लिए बहुत बड़ा संसाधन है.

अपने एक ट्वीट में उन्होंने अटल टनल को गेम चेंजिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बताया. उन्होंने कहा कि अटल टनल कई लोगों की मदद करेगा. इससे विशेष रूप से कृषि और पर्यटन के क्षेत्र में लोगों को आर्थिक लाभ होगा.

वहीं, एक ट्वीट में उन्होंने कनेक्टिविटी से तेज विकास होने की बात कही. ट्वीट में कहा कि कनेक्टिविटी का देश के विकास से सीधा संबंध होता है. ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी यानि उतना ही तेज विकास. बॉर्डर एरिया में तो कनेक्टिविटी सीधे-सीधे देश की रक्षा जरूरतों से जुड़ी होती है, लेकिन इसे लेकर जैसी गंभीरता और राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत थी, वैसी दिखाई नहीं गई थी.

हिमाचल प्रदेश के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए सड़क, बिजली जैसी मूल जरूरतों के साथ-साथ मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी बहुत जरूरी है. सरकार का निरंतर प्रयास है कि सामान्य मानवी की परेशानी कम से कम हो और उसे उसके हक का पूरा लाभ मिल सके.

अपने एक ट्वीट में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मनाली को बहुत अधिक पसंद करने वाले अटल जी की यह अटल इच्छा थी कि यहां स्थितियां बदले, यहां की कनेक्टिविटी बेहतर हो. इसी सोच के साथ उन्होंने रोहतांग में टनल बनाने का फैसला लिया था. मुझे खुशी है कि अटल जी का यह संकल्प सिद्ध हो गया

अटल टनल लाहौल के लोगों के लिए नई सुबह

अटल टनल के बन जाने से लाहौल के लोगों के लिए तो नई सुबह हुई ही है, पांगी के लोगों का जीवन भी बदलने वाला है. लाहौल-स्पीति और पांगी के किसान हों, बागवानी से जुड़े लोग हों, पशुपालक, स्टूडेंट, नौकरीपेशा, व्यापारी-कारोबारी सभी को इससे लाभ होने वाला है. जैसे-जैसे भारत की वैश्विक भूमिका बदल रही है. हमें उसी तेजी से, उसी रफ्तार से अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को, अपने आर्थिक और सामरिक सामर्थ्य को भी बढ़ाना है. आत्मनिर्भर भारत का आत्मविश्वास आज जनमानस की सोच का हिस्सा बन चुका है. अटल टनल इसी आत्मविश्वास का प्रतीक है.

इसके अलावा एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि देश के हर व्यकित तक विकास पहुंचना चाहिए. ट्वीट में कहा कि अटल टनल केंद्र सरकार के उस संकल्प का भी हिस्सा है कि देश के हर हिस्से में, हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचना चाहिए. अब देश में नई सोच के साथ काम हो रहा है. सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास हो रहा है. प्रयास इस बात का है कि कोई भारतीय छूट न जाए, पीछे न रह जाए.

ये भी पढ़ें:हिमाचलवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, दशकों पुराना इंतजार हुआ खत्म: PM मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details