शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 25वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि अभी तक दीक्षांत समारोह की तिथि तय नहीं हुई है. समारोह अक्तूबर माह के अंत में या फिर नवंबर माह के शुरुआत में होना तय हुआ है.
एचपीयू प्रशासन इस वर्ष दीक्षांत समारोह में पीएम को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अकेडमीक सेशन में अव्वल रहने वाले छात्रों की सूची भी तैयार कर ली है.
वहीं, बीते साल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत किया था. इस बार एचपीयू प्रशासन पीएम के हाथों से छात्रों को सम्मानित करवाने के लिए प्रयास कर रहा है. हालांकि एचपीयू प्रशासन इस बारे में अभी कोई भी खुलासा करने से गुरेज कर रहा है.
बता दें कि एचपीयू के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति से लेकर बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा सहित मुख्य न्यायाधीश सहित कई अन्य शिरकत कर चुके हैं. इस साल भी एचपीयू में होने वाले दीक्षांत समारोह में एचपीयू प्रशासन छात्रों को पारंपरिक परिधानों में डिग्रियां न देकर ब्लैक गाउन में डिग्रियां देगा.