हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर सकते हैं PM मोदी, तैयारियों में जुटा यूनिवर्सिटी प्रशासन

एचपीयू का 25 वां दीक्षांत समारोह अक्तूबर माह के अंत या नवंबर माह के शुरू में आयोजित हो सकता है. यूनिवर्सिटी प्रशासन अकेडमीक सेशन में अव्वल रहने वाले छात्रों को इस बार पीएम नरेंद्र मोदी से सम्मानित करवाने की योजना बना रहा है. हालांकि अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन मुख्यातिथि को लेकर कोई भी खुलासा करने से गुरेज कर रहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 14, 2019, 9:10 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 25वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि अभी तक दीक्षांत समारोह की तिथि तय नहीं हुई है. समारोह अक्तूबर माह के अंत में या फिर नवंबर माह के शुरुआत में होना तय हुआ है.

एचपीयू प्रशासन इस वर्ष दीक्षांत समारोह में पीएम को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अकेडमीक सेशन में अव्वल रहने वाले छात्रों की सूची भी तैयार कर ली है.

प्रो. सिकंदर, HPU कुलपति

वहीं, बीते साल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत किया था. इस बार एचपीयू प्रशासन पीएम के हाथों से छात्रों को सम्मानित करवाने के लिए प्रयास कर रहा है. हालांकि एचपीयू प्रशासन इस बारे में अभी कोई भी खुलासा करने से गुरेज कर रहा है.

बता दें कि एचपीयू के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति से लेकर बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा सहित मुख्य न्यायाधीश सहित कई अन्य शिरकत कर चुके हैं. इस साल भी एचपीयू में होने वाले दीक्षांत समारोह में एचपीयू प्रशासन छात्रों को पारंपरिक परिधानों में डिग्रियां न देकर ब्लैक गाउन में डिग्रियां देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details