हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में रैली से पहले PM मोदी राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों से करेंगे मुलाकात

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी मिशन रिपीट में तो कांग्रेस मिशन डिलीट में जोर-शोर से जुटी हुई है. पीएम मोदी सोलन और मंडी जिले के सुंदरनगर में जनसभा करने वाले हैं. वहीं, सोलन और सुंदरनगर में रैली से पहले पीएम नरेंद्र मोदी वजब के ब्यास स्थित देर बाबा जैमल सिंह यानी राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों से मुलाकात करेंगे. (PM Modi will meet Radha Soami Satsang Beas chief ) (Himachal Assembly Elections 2022)

PM Modi will meet Radha Soami Satsang Beas chief
राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों से मिलेंगे पीएम मोदी.

By

Published : Nov 4, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 12:43 PM IST

शिमला: चुनावी साल में देश के अन्य हिस्सों की तरह हिमाचल के राजनेता भी धार्मिक डेरों की तरफ ताकना शुरू कर देते हैं. राजनेता इन डेरों में जाकर न केवल शीश नवाते हैं, बल्कि प्रवचन भी सुनते हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार 5 नवंबर को एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल के दौरे पर चुनावी रैली के लिए आ रहे हैं. (Himachal Assembly Elections 2022)

पीएम मोदी सोलन और मंडी जिले के सुंदरनगर में जनसभा करने वाले हैं. वहीं, सोलन और सुंदरनगर में रैली से पहले पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब में वजब के ब्यास स्थित देर बाबा जैमल सिंह यानी राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि डेरा ब्यास के हिमाचल में लाखों अनुयायी हैं. (PM modi rally in himachal) (PM Modi will meet Radha Soami Satsang Beas chief) (PM Modi meet Baba Gurinder Singh Dhillon)

हिमाचल में डेरों के प्रभाव की बात करें तो यहां सबसे अधिक अनुयायी राधास्वामी सत्संग ब्यास के हैं. प्रदेश के हर जिले में उनके सत्संग घर हैं. यही नहीं, डेरे के पास हिमाचल में दान से मिली करीब पांच हजार बीघा जमीन है. आजादी से पहले भी ब्यास डेरा के गुरुजन हिमाचल की यात्राएं करते रहे हैं. यहां कांगड़ा जिले के परौर, सोलन के रबौण, शिमला के यूएस क्लब, हमीरपुर के भोटा में डेरा ब्यास के विशालकाय सत्संग भवन हैं. इसी तरह डेरा सच्चा सौदा के पालमपुर के चचियां में बड़ा डेरा है. निरंकारी मिशन के भी शिमला, मंडी आदि में सत्संग घर हैं. यहां नियमित अंतराल पर लाखों की संख्या में अनुयायी प्रवचन सुनने के लिए आते हैं. (Religious Camps in Himachal)

ये भी पढ़ें:हिमाचल के राजनेता भी पकड़ते हैं धार्मिक डेरों की राह, चुनावी साल में वोट के लिए गुपचुप फैलाते हैं झोली

Last Updated : Nov 4, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details