शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में पांच और नौ नवंबर को पार्टी की चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 05 नवंबर 2022 को मंडी लोकसभा क्षेत्र के सुंदरनगर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. दोपहर बाद लोकसभा क्षेत्र शिमला के सोलन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 9 नवंबर 2022 को कांगड़ा लोकसभा के शाहपुर चम्बी ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. उसके पश्चात दोपहर बाद लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर के सुजानपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 नवंबर 2022 को जिला चंबा में सभा स्थल सिहुन्ता ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके पश्चात दोपहर बाद जिला मंडी के करसोग में सभा स्थल बरल ग्राउंड में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे और जिला शिमला के सभा स्थल भट्टाकुफर (कसुम्पटी) में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 नवंबर 2022 को जिला हमीरपुर के एचपीसीए ग्राउंड नादौन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. उसके पश्चात दोपहर बाद जिला कांगड़ा के धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम नजदीक विधानसभा में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे और उसके पश्चात जिला सोलन के नालागढ़ में सभा स्थल पंजैहरा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 03 नवंबर 2022 को जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के सभा स्थल अर्की बाजार में सभा को सम्बोधित करेंगे. उसके पश्चात दोपहर बाद जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर में सभा स्थल जयसिंहपुर ग्रांउड में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे. उसके पश्चात जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल रामलीला मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.