शिमला: भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश भाजपा ने 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत अभूतपूर्व कार्य किए व प्रदेश की जनता की भरपूर सेवा की. जम्वाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया 4 जुलाई को 'सेवा ही संगठन' की जानकारी के लिए शाम 4.30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुने. वीडियो कॉन्फ्रेंस, यू ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर जुड़ेx.
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में 516518 भोजन पैकेट, 113974 राशन किट, 2297695 फेस कवर, 19280628 की राशि प्रधानमंत्री केअर फंड और 84986958 कि राशि मुख्यमंत्री कोविड-19 सॉलिडेरिटी फण्ड में दिए. इसी के साथ प्रदेश की जनता को 'आरोग्य सेतु' ऐप की जानकारी दी और इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया.