शिमलाः प्रधानमंत्री ने जन औषधि परियोजना की लाभार्थी शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के अंतर्गत सरोग डाकघर के सनैन घाटी की निवासी कृष्णा वर्मा से बातचीत की. बातचीत में कृष्णा वर्मा ने कहा कि ''मैं हाई बीपी और शुगर की मरीज हूं और मुझे पहले 6 हजार की दवाइयां खरीदनी पड़ती थी. मैं किसान परिवार से संबंध रखती हूं और इतनी अधिक राशि हर महीने खर्च करना कठिन हो रहा था. एक दिन आईजीएमसी अस्पताल में किसी से इस विषय में चर्चा कर रही थी. इस दौरान मुझे पता चला की मोदी की दुकान से सस्ती दवाई मिलती है. तभी वहां जाकर दवाई खरीदी और यही दवाई 800 रुपये में मुझे मिल रही है. अब मैं हर महीने दवाई खरीद सकती हूं''. कृष्णा वर्मा ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने हिमाचल में बिताए दिनों को किया याद
बातचीत के दौरान अपनी पुरानी यादें सांझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक परिवार देवदूत के समान है. हिमाचलवासियों का राष्ट्र की सेवा में सदैव ही सराहनीय योगदान रहा है. यहां से देश सेवा के लिए हर घर से एक जवान फौज में सेवाएं दे रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जन औषधि दिवस-2021 के अवसर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लाभार्थियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस अवसर पर शिमला के रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे.
प्रदेश में लोकप्रिय है जन औषधि परियोजना: जयराम ठाकुर