धर्मशाला:धर्मशाला में हो रहे मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला पहुंच गए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर रोड शो (PM Modi road show in Dharamshala) भी किया. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board Dharamshala) के मुख्यालय से शुरू हुआ रोड शो कचहरी चौक पर जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान पीएम के साथ हिमाचल के सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
PM Modi Road Show in Dharamshala: धर्मशाला पहुंचे पीएम मोदी, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने ऐसे किया स्वागत
धर्मशाला में हो रहे मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला पहुंच गए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर रोड शो (PM Modi road show in Dharamshala) भी किया. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से शुरू हुआ रोड शो कचहरी चौक पर जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान पीएम के साथ हिमाचल के सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...
पीएम के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय पहुंचे हुए थे. वहां मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया. रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़े हुए सैकड़ों लोग पीएम पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते रहे. पीएम भी अपनी गाड़ी से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे. रोड शो में करीब 25 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इस मौके पर तिब्बती मैट्रिक संघ के सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की विशेष रूप से तैयारियां की हुई थी. जब प्रधानमंत्री का काफिला उनके सामने से गुजरा, तो उन्होंने तिब्बती संस्कृति की झलक से भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूबरू करवाया.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर सिंथेटिक ट्रैक मैदान धर्मशाला (Synthetic Track Ground Dharamshala) में लैंड हुआ. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचली टोपी और मफलर भेंट कर पीएम का स्वागत किया. वहीं, रोड शो के बाद पीएम मोदी का काफिला एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम (HPCA Cricket Stadium) के लिए रवाना हो गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि ले रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिन में दूसरी बार हिमाचल दौरे पर आए हैं. 31 मई को भी मोदी शिमला दौरे पर आए थे. उस दौरान पीएम ने शिमला में रोड शो और जनसभा को संबोधित किया था.