शिमलाःहिमाचल में हींग की खेती की गूंज अब देश भर में सुनने लगी है. शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने CSIR की एक मीटिंग में एरोमा मिशन 2016 की चर्चा करते हुए हींग की खेती पर बात की. यहां बता दें कि हिमाचल में हींग की खेती की जा रही है. पहले देश इसके लिए बाहर के देशों और निर्भर करता था. अब हिमाचल प्रदेश में हींग और केसर की खेती आरम्भ कर दी गई है.
प्रदेश सरकार ने इस खेती को बढ़ावा देने के लिए 'कृषि से संपन्नता' योजना आरम्भ की है. इस योजना के तहत 6 जून, 2020 को हिमालय जैव सम्पदा प्रौद्योगिकी संस्थान आईएचबीटी, पालमपुर के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है. प्रदेश में हींग व केसर की खेती के लिए मंडी, चम्बा, लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्र अनुकूल पाए गए हैं. लाहौल-स्पीति के कोरिंग गांव में हींग का पहला पौधा रोपित किया गया है.