शिमला:आज हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जन्मदिन है वे 56 साल के हो गए हैं. इस मौके पर आम कार्यकर्ता से लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं तक उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम जयराम को बधाई देते हुए लिखा, ''हिमाचल प्रदेश को निरंतर विकास के पथ पर आगे ले जा रहे राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं."
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में देवभूमि निरतंर विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे और आप स्वस्थ व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं."
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीएम जयरा को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "हिमाचल प्रदेश के @jairamthakurbjp जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके राजनीतिक अनुभव व कुशल नेतृत्व मे प्रदेश तीव्रता से विकास के नए आयाम गढ़ रहा है. आप ऐसे ही समर्पित भाव से जन-जन के उत्थान के लिए कार्य करते रहें. ईश्वर से आपके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना है."
विधायक ई-मित्र सेवा का शुभारंभ करेंगे सीएम
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने जन्मदिन के मौके पर विधायक ई-मित्र सेवा का शुभारंभ करेंगे. यह सुविधा शिखर की ओर हिमाचल मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रदान की जाएगी. इसमें एमएलए कॉर्नर नाम से विधायकों को एक अतिरिक्त टैब में विधायक ई-मित्र सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
इस सुविधा के मिलने से विधायक ऑनलाइन अपने कार्य का फॉलोअप कर सकेंगे. वर्तमान व्यवस्था के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने जन प्रतिनिधियों को जो मांगें रखती है, विधायक उन मांगों को मुख्यमंत्री में समक्ष रखते हैं. इसके पश्चात, उन प्रस्तावों का फॉलो-अप करने के लिए विधायकों को अन्य कार्यालय से संपर्क करने में बहुत अधिक समय लग जाता था.