हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमारा सामरिक उद्देश्य शांति बनाए रखना है ना की युद्ध का माहौल बनाना- PM मोदी - PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए कहा कि भारत अंतरिक्ष में LEO सैटेलाइट को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि हमारा सामरिक उद्देश्य शांति बनाए रखना है...

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश

By

Published : Mar 27, 2019, 2:36 PM IST

शिमला /नई दिल्ली: भारत ने अंतरिक्ष में एक LEO सैटेलाइट को एंटी सैटेलाइट मिसाइल A-SAT से मार गिराया है. इस मिशन को पूरा करने के साथ ही भारत आज अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है. इस मिशन की बधाई वैज्ञानिकों को देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारा सामरिक उद्देश्य शांति बनाए रखना है ना की युद्ध का माहौल बनाना है.

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश

पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन को 'मिशन शक्ति' नाम दिया गया था. इस मिशन को तीन मिनट के भीतर पूरा किया गया है. ऐसा करने वाला भारत अब अमेरिका, चीन और रूस के बादचौथा बड़ा देश बन गया है. मोदी ने कहा कि इस मिशन के तहत निर्धारित सभी लक्ष्यों को वैज्ञानिकों ने हासिल किया है. इसके लिए मैं डीआरडीओ और इस मिशन को पूरा करने वाले हर एक सदस्य को बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है. उन्होंने कहा कि LEO सैटेलाइट को मार गिराना एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था.

उन्होंने कहा कि इस मिशन के सभी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारत में निर्मित एंटी सैटेलाइट मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कहा कि भारत की कोशिश किसी देश को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं है, बल्कि ये आत्मरक्षा के लिए उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा कि हमारा ऑपरेशन दुनिया में किसी भी तरह की संधि उल्लंघन नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details