शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार बीजेपी को 25 सीटों पर सिमट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 'मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को भाजपा को मिले स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.' हम आने वाले समय में राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे.'
पीएम मोदी ने गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर कहा कि 'धन्यवाद गुजरात. अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं. लोगों ने विकास की राजनीति का आशीर्वाद दिया. लोग चाहते हैं कि विकास की यह गति और तेज गति से चलती रहे. पीएम ने कहा कि वो गुजरात की जन शक्ति को नमन करते हैं.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में ऐतिहासिक जीत का श्रेय लिए सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात का हर कार्यकर्ता चैंपियन है. यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होती, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को पछाड़ते हुए अपना परचम लहराया है. लेकिन कुछ क्षेत्रीय पार्टियों ने भी इन चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. (BJP historic victory in Gujarat)
ये भी पढ़ें-हिमाचल में जीत पर राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं, प्रियंका गांधी बोलीं- कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई