हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी के अंत तक होंगी 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा विभाग का पूरा प्लान तैयार - Himachal latest news

शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया गया है. उसमें 27 जनवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूल में 10वीं और 12वीं की नियमित कक्षाएं शुरू करने के योजना है, जबकि शीतकालीन स्कूलों को खोलने के लिए मौसम देखकर फैसला लिया जाएगा. यही वजह भी है कि विभाग फरवरी के अंत तक हो प्री बोर्ड परीक्षाएं करवाने को लेकर विचार कर रहा है.

शिक्षा विभाग
फोटो

By

Published : Jan 12, 2021, 11:06 AM IST

शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में जनवरी के अंतिम सप्ताह में स्कूलों को खोलने की तैयारी कर दी है. प्रस्ताव भी विभाग ने तैयार कर लिया गया, ऐसे में अब जब स्कूल खुलने जा रहे हैं तो शिक्षा विभाग इस बात की तैयारी भी कर रहा है कि 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड की परीक्षा में स्कूलों में ही करवाई जाए.

इन परीक्षाओं को फरवरी के अंत तक करवाने के लिए तैयारी अभी से विभाग में शुरू कर दी है. विभाग ने यह तय कर लिया है कि इस बार छात्रों को प्री बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं देनी होंगी, बल्कि स्कूलों में छात्र अपनी परीक्षा देंगे.

विभाग फरवरी के अंत तक प्री बोर्ड परीक्षाएं करवाने को कर रहा विचार

शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया गया है. उसमें 27 जनवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूल में 10वीं और 12वीं की नियमित कक्षाएं शुरू करने के योजना है, जबकि शीतकालीन स्कूलों को खोलने के लिए मौसम देखकर फैसला लिया जाएगा. यही वजह भी है कि विभाग फरवरी के अंत तक हो प्री बोर्ड परीक्षाएं करवाने को लेकर विचार कर रहा है.

शिक्षा विभाग की ओर से तैयार किया गया है 15 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. अगर सरकार की मंजूरी इस प्रस्ताव को मिलती है तो प्रदेश में 27 जनवरी से बोर्ड की कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे.

बोर्ड की कक्षाओं के लिए ही स्कूल खोलने का किया प्लान तैयार

सरकार के आदेशों के अनुसार शिक्षा विभाग में प्रदेश में स्कूल खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव में अभी बोर्ड की कक्षाओं के लिए ही स्कूल खोलने का प्लान तैयार किया गया है. छोटी कक्षाओं के लिए अभी प्रदेश में स्कूल नहीं खोले जाएंगे. इन कक्षाओं के छात्रों की परीक्षाएं जरुर होनी है, जिन्हें ऑनलाइन करवाया जाएगा या ऑफलाइन इसे लेकर फैसला अभी होना है. पहली से चौथी और छठी, सातवीं के बच्चों के साथ ही पांचवी, आठवीं ओर नौवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन इसे लेकर भी फैसला विभाग की ओर से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details