हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जब रेल मंत्री ने कुलियो से पूछा कैसी चल रही है ट्रेन...

पीयूष गोयल ने कालीबाड़ी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और उसके बाद ओकओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर रेलवे से जुड़े प्रोजेक्टों पर चर्चा की.पीयूष गोयल ने शनिवार को शिमला से समरहिल तक रेलवे के स्पेशल विस्ताडोम और झरोखा कोच के साथ टॉय ट्रेन में सफर किया.

Union Railway Minister Piyush Goyal
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल

By

Published : Feb 27, 2021, 10:44 PM IST

शिमलाःअपने तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे पीयूष गोयल का शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वागत किया. गोयल ने कालीबाड़ी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और फिर ओकओवर में मुलाकात कर रेलवे से जुड़े प्रोजेक्टों पर चर्चा की.

पीयूष गोयल ने टॉय ट्रेन में किया सफर

पीयूष गोयल ने शनिवार को शिमला से समरहिल तक रेलवे के स्पेशल विस्टाडोम और झरोखा कोच के साथ टॉय ट्रेन में सफर किया. छह डिब्बों के साथ स्पेशल ट्रेन शाम 5:45 पर शिमला से समरहिल रवाना हुई और 6:25 पर शिमला रेलवे स्टेशन लौट आई.

वीडियो.

रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों और यात्रियों से की बातचीत

समरहिल रेलवे स्टेशन पर गोयल ने रेल कर्मचारियों और यात्रियों से बातचीत की. पीयूष गोयल ने रेल अधिकारियों के साथ शिमला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. रेलवे स्टेशन पर उन्होंने कुलियों से भी बातचीत की और पूछा कि ट्रैक पर रेल कैसी चल रही है.

बता दें कि कालका-शिमला रेल ट्रैक विश्व धरोहर है. ये ट्रैक बेहद ही खूबसूरत है. देश-विदेश से हजारों पर्यटक कृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए इस ट्रैक से सफर करते हैं. इस ट्रैक पर ट्रेन कई घुमावदार रास्तों, पुलो और सुरंगों से होकर गुजरती है.

ये भी पढ़ेंः8 फेज में चुनाव करवाना EC का फैसला, बेवजह बौखला रही हैं ममता बैनर्जीः पीयूष गोयल

ABOUT THE AUTHOR

...view details