हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

डीडीयू अस्पताल में अब मरीजाें को नहीं होगी परेशानी, पाइप लाइन से हर वार्ड में पहुंचेगी ऑक्सीजन

By

Published : Jul 16, 2020, 8:17 PM IST

दीनदयाल अस्पताल में अब पाइपलाइन से हर वार्ड में मरीजाें तक ऑक्सीजन पहुंचेगी. इससे पहले यहां पर ऑक्सीजन पाइपलाइन नहीं बिछाई गई थी, जिससे हर वार्ड में मरीजों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर रखने पड़ रहे थे. इससे बार-बार सिलेंडर बदलने में दिक्कतें आ रही थी.

Deendayal Hospital
दीनदयाल अस्पताल

शिमला: राजधानी शिमला के दीनदयाल अस्पताल में मरीजों को अब ना ऑक्सीजन की कमी और ना ही यहां पर सिलेंडर को वार्डों में रखने की जरूरत होगी. प्रशासन ने अस्पताल में नई पाइपलाइन बिछा दी है. अब इस पाइपलाइन से हर वार्ड में सीधे मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचेगी.

यहां पर एक ही जगह पर ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया गया है, जिसमें केवल एक सिलेंडर से सभी ऑक्सीजन के प्वाइंट चल सकेंगे. इससे पहले यहां पर ऑक्सीजन पाइपलाइन नहीं बिछाई गई थी, जिससे हर वार्ड में मरीजों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर रखने पड़ रहे थे.

वीडियो.

इससे बार-बार सिलेंडर बदलने में दिक्कतें आ रही थी. कई बार इमरजेंसी में सिलेंडर बदलने में देरी होने पर मरीज की जान पर बन जाती थी, लेकिन अब यह दिक्क्तत नहीं आएगी. डीडीयू अस्पताल को सरकार ने कोविड 19 केयर सेंटर बनाया है, जबकि एक महीने पहले तक यहां पर अपना एक भी नया वेंटिलेटर नहीं था, लेकिन अब अस्पताल को 11 नए वेंटिलेटर मिल चुके हैं.

इसमें पांच वेंटिलेटर एक महीने पहले सरकार से मिले थे, जबकि अब हाल ही में 6 नए और वेंटिलेटर मिल चुके हैं. इसके अलावा सात वेंटिलेटर आईजीएमसी प्रशासन ने यहां पर दिए हैं. ऐसे में अब यहां पर वेंटिलेटर की संख्या 18 हो चुकी है. इससे अब यहां पर कोविड के साथ-साथ अन्य दिनों में आने वाले मरीजों के लिए भी काफी सुविधा होगी. डीडीयू अस्पताल के एमएस लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है.

अब हर वार्ड को ऑक्सीजन पाइप लाइन के साथ जोड़ दिया गया है. ओटी को भी इससे जोड़ा गया है. अब मरीजों को सीधा वार्डों में सीधे पाइप लाइन से ही ऑक्सीजन मिलेगी. जल्द ही यहां पर ओटी भी शुरू की जाएगी, जिससे मरीजों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढ़ें:वेंटिलेटर खरीद में नहीं हुई धांधली, जांच कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details