हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए शिमला-कुल्लू में पंजीकरण शुरू, ये दस्तावेज ले जाना न भूलें पात्र उम्मीदवार - कुल्लू

इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उपमंडल की सभी पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन शुरू कर दिया गया है.

कुल्लू में बैठक के दौरान उपायुक्त

By

Published : Feb 14, 2019, 9:15 PM IST

शिमला/कुल्लूः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए पात्र उम्मीदवार किसान 13 से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसी कड़ी में कुल्लू में 15 फरवरी को विभिन्न पंचायतों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे. शिमला में इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उपमंडल की सभी पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन शुरू कर दिया गया है. तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस योजना के सही कार्यान्वयन और पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते उपायुक्त रामपुर

तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने कहा कि राजस्व विभाग, खंड विकास अधिकारी रामपुर और ननखड़ी इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए 14,17 और 18 फरवरी को क्रमवार रामपुर उपमंडल की सभी पंचायतों और नगर परिषद रामपुर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

जिसके माध्यम से ग्रामीणों को इस योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा. योजना के तहत लघु और सीमांत किसान परिवार जिनके पास दो हेक्टेयर से कम कृषि भूमि है और उनके परिवार का कोई भी सदस्य संवैधानिक पद पर अथवा सरकारी और गैर सरकारी संस्था में कार्यरत या सेवानिवृत्त पेंशनधारी, जिनकी पेंशन 10 हजार रुपये से अधिक न हो, या फिर परिवार का कोई भी सदस्य डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आर्किटेक्ट और चार्टर्ड अकाउंटेंट न हो लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

पात्र उम्मीदवार उपरोक्त सभी शर्तें पूरी करते हैं तो वे अपनी बैंक पासबुक और आधार कार्ड की कॉपी के साथ अपने पटवारी, पंचायत सचिव से तुरंत संपर्क करें और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं. अधिक जानकारी के लिए तहसील या फिर विकास खंड कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. तहसीलदार रामपुर ने यह भी कहा कि गुरुवार से सभी पंचायतों में विभाग की टीमें पहुंच चुकी है जिनके पास बागवान व किसान आने शुरू हो गए हैं. जो पात्र है उनका पंजीकृत करना शुरू कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि पहली किश्त जल्द से जल्द किसानों व बागवानों के खाते में डाल दी जाएगी. 2 हजार रूपए की पहली किश्त बागवानों व किसानों के खाते में जाएगी.

इसी कड़ी में कुल्लू उपायुक्त युनूस ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के बारे में लोगों से दस्तावेज प्राप्त करने तथा उन्हें जानकारी प्रदान करने के लिए जिलाभर में ग्राम पंचायतों के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, हालांकि मौसम खराब चला है और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद शिविरों का आयोजन जारी है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे शिविर में किसान पास बुक, बैंक पासबुक व आधारकार्ड साथ लाएं ताकि मौके पर फार्म भरवाकर इसे पोर्टल पर अपलोड किया जा सके. उपायुक्त कुल्लू ने कहा कि फार्म ग्राम पंचायत प्रधानों, पंचायत सचिवों व पटवारियों को उपलब्ध करवाए गए हैं और लोग उनसे ये फार्म प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि हर हालत में किसानों का डाटा 25 फरवरी को पोर्टल पर अपलोड किया जाना है और इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शुक्रवार को जिला की विभिन्न पंचायतों के लिए आयोजित किए जाने वाले शिविरों की जानकारी देते हुए युनूस ने बताया कि 15 फरवरी को बंजार की कलवारी व श्रीकोट पंचायतों के लिए कलवारी में, मशियार, तुंग, शिल्ली पंचायतों के लिए बठाड़ में, इसी दिन चकुरठा, कोटला तथा लारजी ग्राम पंचायतों के लिए लारजी में शिविर लगेंगे.

निरमंड विकास खंड में 15 फरवरी को पंचायत घर उरटू में सुबह 11 बजे आयोजित किए जाने वाले शिविर में राहणू तथा गमोग पंचायतों जबकि इसी दिन दो बजे बस अड्डा केदस में घाटु तथा भलसी पंचायत को कवर किया जाएगा. नग्गर विकास खंड में वशिष्ठ, शनाग तथा बुरूआ ग्राम पंचायतों के लिए जागरूकता शिविर लगाया जाएगा. विकास खंड कुल्लू में 15 फरवरी को कलैहली, जिंदौड़, बनौगी, पिणी, डुंखरी गाहर, रैला, शिल्लीहार, मोहल तथा बल्ह पंचायतों को कवर किया जाएगा. आनी में रोपा, मुंडदल, कुंगस, कराणा, दलाश, बिऊंगल तथा डिंगीधार ग्राम पंचायतों के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details