हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के रामपुर में सड़क से लुढ़की पिकअप बोलेरो, 1 की मौत 5 घायल

रामपुर में रतनपुर के पास एक वाहन 40 फीट नीचे अनियंत्रित होकर गिर गया. इसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई और पांच घायल हो गए. घायलों का इलाज महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिषद खनेरी अस्पताल में चल रहा हैं.

Vehicle falls below 40 feet in Rampur
रामपुर में वाहन 40 फीट नीचे गिरा

By

Published : Jul 25, 2020, 3:32 PM IST

रामपुर: शनिवार को ज्यूरी नेशनल हाइवे-5 में रतनपुर के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिषद खनेरी में चल रहा हैं.

जानकारी के मुताबिक बोलेरो नंबर एचपी-63बी-1442 रतनपुर के पास सड़क से करीब 40 फीट नीचे लुढ़क गई. गाड़ी एक मकान के पास जाकर रुकी. इस घटना में योगेश शर्मा पुत्र टीकम राम 24 साल गांव लालसा रामपुर की मौत हो गई.

अन्य पांच घायलों में वाहन चालक खुशवंत सिंह 24 साल निवासी धारा गौरा, अजय कुमार 28 वर्ष निवासी तलाह सुन्नी, राजपाल 20 वर्ष निवासी भुटिधार निरमण्ड, सुनील कुमार 25 वर्ष निवासी बागरा सुन्नी, नरेंद्र कुमार 25 वर्ष निवासी तल्लाह सुन्नी शामलि हैं. डीएसपी अभिमन्यु ने खबर की पुष्टि की है.

हो सकता था बड़ा हादसा

इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन अगर वाहन मकान में सीधे जा घुसता तो हादसा और बड़ा हो सकता था. वाहन गिरने के क्या कारण रहे इसकी पुलिस जांच कर रही है. वाहन चालक घायल होने के कारण उससे बाद में पूछताछ की जाएगी

ये भी पढ़ें :पंजाब से सेब की पैकिंग करने आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, 2 की रिपोर्ट नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details